-
Rohit Sardana Wife Property: चर्चित पत्रकार रोहित सरदाना का 30 अप्रैल 2021 को निधन हो गया था। वह कोरोना संक्रमित थे। रोहित सरदाना के निधन पर सोशल मीडिया दो धड़ों में बंटा दिखा था। तमाम यूजर्स जहां रोहित सरदाना के अकस्मात निधन पर शोक प्रकट कर रहे थे वहीं कुछ यूजर्स निधन पर भी उनकी निंदा में लगे थे।
-
निधन के करीब दो महीने बाद भी रोहित सरदाना को ट्रोल करने वालों की कमी नहीं है। दिवंगत पत्रकार पर आरोप लगाने वालों के खिलाफ उनकी पत्नी प्रमिला दीक्षित ने निशाना साधा है। ( <a href="https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/from-anjana-om-kashyap-to-rubika-liyaquat-top-popular-indian-anchors-and-their-husbands/1427030/">कोई IPS अफसर तो कोई सॉफ्टवेयर इंजीनियर, जानिए क्या करते हैं इन मशहूर न्यूज एंकर्स के पति</a> )
-
प्रमिला दीक्षित ने कहा है कि उन्हें किसी की सहानुभूति या दयाभाव नहीं चाहिए लेकिन जानेवाले को इस तरह से बदनाम ना करें।
-
सोशल मीडिया में रोहित सरदाना की संपत्ति पर अफवाह फैलाने वालों को जवाब देते हुए प्रमिला दीक्षित ने बताया है कि उनके पति अपने पीछे कुल कितनी संपत्ति छोड़ गए हैं। ( <a href="https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/ravish-kumar-age-wiki-bio-family-marriage-networth-income-salary-know-all-about-ndtv-senior-journalist-lovestory-and-her-wife-nayana-dasgupta/1578217/">दिल्ली में पढ़ाई के दौरान हुई थी मुलाकात, जानिए कैसी हैं रवीश कुमार की लव स्टोरी</a> )
-
प्रमिला ने बताया कि रोहित सरदाना के नाम गाजियाबाद के क्रॉसिंग रिपब्लिक में 1450 स्क्वायर फीट का एक फ्लैट है। यह फ्लैट ईएमआई पर है।
-
फ्लैट के अलावा गाड़ी के नाम पर एक ह्यूंदै क्रेटा है। कार भी ईएमआई पर है।
-
प्रमिला ने बताया कि घर और गाड़ी के अलावा संपत्ति के नाम पर रोहित सरदाना की दो बेटियां और लोगों का अथाह प्यार है। ( <a href="https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/rohit-sardana-wife-share-photos-of-her-daughter-in-which-she-wants-to-meet-to-her-father-aaj-tak-anchor-but-it-will-never-happen/1720311/">अंतिम दिनों में पिता से मिलने को यूं बेचैन थी बेटी, दिवंगत रोहित सरदाना की पत्नी ने शेयर की फोटो</a> )
-
रोहित और प्रमिला की दो बेटियां हैं। बड़ी बेटी का नाम नंदिका और छोटी का नाम काशी सरदाना है।
-
रोहित सरदाना की पत्नी प्रमिला दीक्षित का सोशल मीडिया पोस्ट।
-
वरिष्ठ पत्रकार आशुतोष ने भी रोहित सरदाना पर कीचड़ उछालने वालों की निंदा करते हुए लिखा- रोहित सरदाना के जाने के बाद जो लोग उनको बदनाम करने का काम कर रहे हैं वो इंसानियत के तक़ाज़े को भूल रहे हैं । रोहित की ईमानदारी पर शक करने वालों को शर्म आनी चाहिये । अनाप शनाप बकवास बंद हो ।
-
Photos: Rohit Sardana Instagram
